4pillar.news

Krishma Tanna Varun Bangera Wedding: शुरू हुई करिश्मा तन्ना और वरुण की शादी की रश्में, सामने आई हल्दी और मेहँदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो 

फ़रवरी 4, 2022 | by

Krishma Tanna Varun Bangera Wedding: Karishma Tanna and Varun’s wedding rituals started, beautiful pictures and videos of turmeric and mehandi ceremonies surfaced

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन गोवा में शुरू हो चुके है। उनकी हल्दी और मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में टीवी की जानी-मानी हस्तियां भी शादी के बंधन में बंध रही है। एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी जल्द ही शादी करने जा रही है। उनकी शादी की रश्में शुरू हो चुकी है। करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दोनों की हल्दी और महंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिनमे दोनों साथ में काफी खुश आ रहे है।

वाइट शरारा सूट में खूबसूरत नजर आई एक्ट्रेस

करिश्मा तन्ना ने अपनी मेहँदी सेरेमनी में वाइट शरारा सूट पहना था। इस सूट के साथ उन्होंने वाइट फूलों और मोतियों से बनी हुई ज्वेलरी पहन रखी थी। एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इसके अलावा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों को  हल्दी लगी हुई है। करिश्मा और वरुण अपने प्री वेडिंग फंक्शन को खूब एन्जॉय करते नजर आए।

 

 

अपनी दुल्हनिया की मेहँदी को बड़े प्यार से सुखाते नजर आए वरुण

हल्दी के अलावा दोनों की मेहँदी सेरेमनी का भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करिश्मा के हाथो और पैरों में मेहँदी लगी है और वरुण बड़े प्यार से अपने होने वाली दुल्हन की मेहँदी को सुखा रहे है। करिश्मा और वरुण की ये तस्वीरें और वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। फैंस के साथ-साथ टीवी के जाने माने सितारे भी उन्हें बधाइयां दे रहे है।

करिश्मा को वरुण की शादी की रश्में गोवा में चल रही है। दोनों कल यानि 5 फरवरी को शादी करने जा रहे है। कोविड के चलते इनकी शादी में भी कम ही मेहमान शामिल होंगे।

RELATED POSTS

View all

view all