4pillar.news

IND v WI : भारत ने पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया

फ़रवरी 17, 2022 | by

IND v WI: India beat West Indies by six wickets in first T20 match

भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 162 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।

बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी 20 में टीम इंडिया ने तीन मैचों की शृखंला का पहला मुकाबला जीत लिया है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 61 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसकी बदौलत इंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर पहला मैच जीत लिया।

रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाडी ईशान किशन ने 35 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने 34 और 24 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।

कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 64 रन की पारी खेली। भारतीय कप्तान ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 40 रन बनाए। ईशान 42 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 13 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम का स्कोर उस समय 114 था जब ऋषभ पंत आठ रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार और वेंकटेश रहे नाबाद

114 रन पर चार विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार और वेंकटेश ने 48 रन की साझेदारी कर जीत की मंजिल पर पहुंचाया। सूर्य ने 18 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। जबकि वेंकटेश ने 13 गेंदों में दो चौके और एक विजयी छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई।

RELATED POSTS

View all

view all