4pillar.news

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने वीडियो जारी कर कहा- दुश्मन हमारा चेहरा देखेगा, पीठ नहीं, हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे

फ़रवरी 26, 2022 | by

Ukraine’s President Volodymyr Zelensky released the video and said- The enemy will see our face, not our back, we will fight till the last breath.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर खड़े होकर कहा कि हम सब यही हैं। हमारी सेना यहां हैं। हमारे नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी आजादी अपने देश की रक्षा के लिए रह रहे हैं और यही खड़े रहेंगे।

रूस के हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी धीरे-धीरे रूसी सेनाओं द्वारा घिरती जा रही है। रूस की फौज कीव की और बढ़ रही है।देश को छोड़कर भाग जाने की अफवाहों के बीच  यूक्रेन के वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि अपने देश की रक्षा के लिए हम डटे हुए हैं। इसके साथ उन्होंने EU से कहा था शायद ये मेरा अंतिम वीडियो कॉल हो। हम लड़ेंगे।

देखें वीडियो

राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार के दिन एक वीडियो जारी किया। जिसमें वह अपने लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने रूसी हमले से देश की रक्षा की प्रतिज्ञा की है। वलोडिमिर ने राष्ट्रपति भवन के बाहर खड़े होकर कहा,” हम सब यही हैं। हमारी फौज यहां है। हमारे नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी आजादी, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह यहां खड़े रहेंगे।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ओलाइव ग्रीन रंग की आर्मी ड्रेस पहने हुए हैं और अपने प्रधानमंत्री और चीफ ऑफ स्टाफ और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ खड़े हैं। वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बढ़ते दबाव का जवाब बखूबी दे रहे हैं। बता दे, शुक्रवार के दिन की में पहली बार रूसी सैनिकों की यूक्रेन की सेना के साथ झड़प हुई थी। जिसमें 137 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी।

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में टीवी चैनलों पर संबोधित करते हुए जेलेंस्की सरकार को आतंकवादियों और नशे का सेवन करने वाले तथा नियो-नाजियों का एक गिरोह बताया है और यूक्रेन की फ़ौज से विद्रोह करने का आग्रह किया है।

RELATED POSTS

View all

view all