4pillar.news

INDW vs AUSW : झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी

मार्च 20, 2022 | by

INDW vs AUSW: Jhulan Goswami created history, became the first woman cricketer in the world to play 200 ODIs

भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। झूलन ने भारत के लिए अपने 200 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज बना चुकी हैं।

झूलन गोस्वामी ICC महिला विश्व कप की ऐसी खिलाडी है जो भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच खेलती है तो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनाती है। टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने देश के लिए अपने 200 एकदिवसीय मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है। इसी के साथ झूलन विश्व की पहली ऐसी महिला गेंदबाज बन गई है , जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। गोस्वामी से पहले 2 सो अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज के नाम है। मिताली राज अब तक 230 वनडे मैच खेल चुकी है।

झूलन गोस्वामी वर्ल्ड की पहली महिला गेंदबाज बन गई है , जिन्होंने इस मुकाम को छुआ है। झूलन की इस उपलब्धि पर कप्तान मिताली राज ने उन्हें कैप पहना कर सम्मानित किया। जिसका एक वीडियो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

छकड़ा एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी ICC महिला वर्ल्ड कप में खेलते हुए 250 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। उन्होंने अभी तक महिला वर्ल्ड कप में 41 विकेट लिए हैं।

Chakda Xpress : अनुष्का शर्मा को क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते देख भड़के सोशल मीडिया यूजर, बोले इससे अच्छा तो झूलन को ही ले लेते 

बायो

पश्चिम बंगाल के छकड़ा में 25 नवंबर 1982 को जन्मी 39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में डेब्यू किया था। दाए हाथ की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को छकड़ा एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। उनके इस ‘निकनेम’ पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ‘छकड़ा एक्सप्रेस’ मूवी बना रही है। जिसमें झूलन गोस्वामी का किरदार खुद अनुष्का शर्मा निभाती हुई नजर आएँगी।

RELATED POSTS

View all

view all