जेलेंस्की ने पीएम मोदी से बात कर जताया आभार, कहा-पुतिन से नहीं करूंगा बात
अक्टूबर 5, 2022 | by
यूक्रेन के राष्ट्रपति Vladimir Zelensky ने बुधवार के दिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बात की है। पीएम मोदी के शांति के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत नहीं करेंगे।
पीएम मोदी ने यूक्रेनियन राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फोन पर बात करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध से दुनिया में संभावित परमाणु खतरे की चिंता बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो यह पर्यावरण के लिए बहुत विनाशकारी होगा।
सैन्य समाधान नहीं
प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की के साथ बातचीत में कहा कि इस युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है। भारत दोनों देशों के बीच शांति के प्रयासों में योगदान देने के लिए तत्पर है। पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म करने के लिए कूटनीतिक मार्ग से आगे बढ़ने का आह्वान किया।
पुतिन के साथ अब नहीं करूंगा बात
मोदी की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यूक्रेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कोई बातचीत नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन हमेशा से बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा ,” रूस कभी बातचीत के लिए आगे नहीं आया। वह जानबूझकर बातचीत की प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। मैंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी अपने ब्यान में शांति के लिए अपना स्पष्ट रुख रखा। हम दोनों देशों के बीच शांति के लिए साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।
आभार जताया
दूरभाष वार्ता में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की संप्रभुता और अखंडता के लिए भारत के समर्थन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। ” उन्होंने पीएम मोदी के उस ब्यान को बहुत महत्वपूर्ण बताया ,जिसमें मोदी ने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है। इसके अलावा दोनों देशों के प्रमुखों ने खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर भी बातचीत की।
RELATED POSTS
View all