Selfiee Trailer: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Selfiee Trailer: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज  

Akshay Selfiee Trailer: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।

Akshay Selfiee Trailer: फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Selfiee Trailer: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। इस फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे। बता दे कि यह पहली बार है जब अक्षय और इमरान साथ में काम कर रहे हो। ऐसे में दोनों स्टार्स के फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

कैसा है ट्रेलर ?

सेल्फी के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विजय वर्मा (अक्षय कुमार) बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार होते है। वहीं एक पुलिस ऑफिसर ओम प्रकाश अग्रवाल (इमरान हाशमी) और उनका बेटा विजय वर्मा के बहुत बड़े फैन होते है। ओम प्रकाश अपने फेवरेट सुपरस्टार विजय वर्मा के साथ सेल्फी लेने की बहुत कोशिश करते है, लेकिन वे कंई बार नाकामयाब रहते है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि विजय वर्मा को एक्टिंग के अलावा ड्राइविंग करना बेहद पसंद है, लेकिन उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। जैसे ही विजय के फैन और पुलिस अफसर ओम प्रकाश को ये बात पता चलती है तो वे लाइसेंस बनाने  के बहाने अपने सुपरस्टार से मिलना चाहते है। लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आता है विजय वर्मा का सबसे बड़ा फैन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दे कि अक्षय और इमरान की ‘सेल्फी’ फिल्म साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘ड्राइविंग लाइसेंस‘ का हिंदी रीमेक है। ‘सेल्फी’ को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Video: जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने खेला वॉलीबाल मैच, खिलाडी को याद आई अपने करियर की पहली फिल्म, लिखी भावुक पोस्ट 

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *