Beautiful Girls: बुधवार को कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। बिग बी ने दिल्ली में बिताए अपने कॉलेज दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वो स्टूडेंट हुआ करते थे और खूबसूरत लड़कियों के साथ बस में सफर करते थे।
Beautiful Girls: बस में खूबसूरत लड़कियों के चढ़ने का इंतजार किया करते थे अमिताभ बच्चन
कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह बस स्टॉप पर बस में खूबसूरत लड़कियों के चढ़ने का इंतजार किया करते थे। बिग बी ने कहा ,” मैं तीन मूर्ति के पास रहता था और अपने दैनिक आवागमन के तौर पर कॉलेज जाने के लिए बस लेता था। यह बस संसद और कनॉट प्लेस के आसपास से होकर जाती थी और आगे मुझे यूनिवर्सिटी तक छोड़ती थी। ”
मिरांडा हाउस जाने वाली खूबसूरत लड़कियां
Beautiful Girls: अमिताभ बच्चन ने आगे बताया ,” इस रास्ते पर विशेष तौर पर आईपी कॉलेज और सीपी से और मिरांडा हाउस जाने वाली खूबसूरत लड़कियां इस बस को लेती थी। इसलिए हम तेजी से बस स्टॉप पर रुकने और इसमें सूंदर लड़कियों के चढ़ने का इंतजार करते थे। कई सालों बाद जब मैंने यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर नौकरी करनी शुरू कर दी तो मैं उन खूबसूरत महिलाओं में से, एक को मिला जो मेरी बस में यात्रा करती थी। ”
महिला अपने दोस्त प्राण के साथ बस स्टॉप पर खड़ी होती थी
उन्होंने आगे बताया , उस महिला ने बातचीत के दौरान अमिताभ से कहा कि कॉलेज के उन दिनों में मैं बस यात्रा के दौरान वह भी उनकी एक झलक पाने का इंतजार करती थी। महिला अपने दोस्त प्राण के साथ बस स्टॉप पर खड़ी होती थी। महिला ने कहा जब बस आती थी तो उसके मन में एक विचार आता था कि उसका दोस्त प्राण जाए लेकिन अमिताभ बच्चन जाए।




