आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी उर्वशी रौतेला, जानिए पूर्व मिस यूनिवर्स के बारे में ऐसी बातें जो उड़ा देंगी होश

Urvashi Rautela IAS: पूर्व मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी। उन्होंने 12 कक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किए थे।

Urvashi Rautela IAS बनना चाहती थी

वह IIT-JEE की भी तैयारी कर चुकी है। दिल्ली के गार्गी कॉलेज से पढ़ी उर्वशी रौतेला ने कई ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लिया।

उर्वशी रौतेला खूबसूरत होने के साथ-साथ कई विषयों की जानकारी भी रखती है। पूर्व मिस यूनिवर्स ने 12 कक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किए थे। हालांकि, वह 100 प्रतिशत अंक लेना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है। इतना ही नहीं उर्वशी ने आईआईटी की भी तैयारी की थी।

25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में जन्मी 29 वर्षीय उर्वशी रौतेला इस बारे में खुद बता चुकी है कि वह एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर चुकी है। नई दिल्ली के गार्गी कॉलेज में पढ़ी उर्वशी रौतेला आईआईटी करना चाहती थी। उन्होंने इसके लिए आईआईटी-जी की भी तैयारी कर ली थी उस समय यह AIEEE हुआ करता था। पढ़ाई के अलावा उर्वशी रौतेला सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया करती थी। वह कई ब्यूटी पेजेंट भी जीत चुकी है।

आईएएस अधिकारी होती

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर वह अभिनेत्री न होती तो आईएएस अधिकारी या फिर इंजीनियर होती। अभिनेत्री बास्केट बॉल की खिलाडी भी रह चुकी है। उनके अनुसार, वहनेशनल लेवल तक खेल चुकी है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि उर्वशी रौतेला अपने बारे में ज्यादातर गलत जानकारियां देती है।

फ़िल्में

वहीँ काम के मोर्चे की बात करें तो उर्वशी रौतेला ने सिंह साब द ग्रेट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह हेट स्टोरी 4 , ग्रेट ग्रैंड मस्ती और द लीजेंड जैसी फिल्मों में भी नजर चुकी है। उर्वशी रौतेला कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी है। उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुकी है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top