जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग! पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मरकर हत्या की

Sanjay Sharma:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने स्थानीय नागरिक संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दिया। आतंकियों इस किलिंग को उस समय अंजाम दिया जब संजय शर्मा स्थानीय मार्किट में जा रहा था।

Sanjay Sharma: जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग!

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया कि पुलवामा में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित संजय  शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद संजय शर्मा गिर पड़ा। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संजय  पुलवामा के अचन गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम पंडित काशीनाथ शर्मा है। वह अपने गांव में सशस्त्र गार्ड था।

तलाशी अभियान जारी

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि संजय शर्मा को गोली लगने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

बता दें, यह पहला मामला नहीं है जब आतंकियों ने टारगेट किलिंग की है। इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार स्थानीय और प्रवासी नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। इससे पहले 24 फरवरी को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल शहीद अली मोहम्मद गनी के बेटे आसिफ गनी पर गोली चलाई थी। यह घटना बिजबेहड़ा के हसनपुर तवेल एरिया के पास मस्जिद के पास की है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top