हनुमान की मूर्ति के सामने महिला बॉडीबिल्डर्स के पोज देने पर मचा बवाल, सपा कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
मार्च 7, 2023 | by
मध्य प्रदेश के रतलाम में 13वीं जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला बॉडीबिल्डर्स ने भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने पोज दिए। इस पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश के रतलाम में 4-5 मार्च 2023 को जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला बॉडी बिल्डर्स ने भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने टू पीस ड्रेस में पोज दिए। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। विरोध स्वरूप कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आयोजन स्थल पर गंगाजल छिड़का और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद आयोजन स्थल पर गंगाजल छिड़का और शुद्धिकरण किया गया। आयोजन स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा गया।
बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार, आयोजन समिति में रतलाम के महापौर प्रह्लाद पटेल शामिल हुए।
कांग्रेस का आरोप
आयोजन का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने मेयर प्रह्लाद पटेल और आयोजन के सरंक्षक चैतन्य कश्यप पर अभद्रता फैलाने का आरोप लगाया। एक अन्य कांग्रेस नेता मयंक ने कहा कि इस आयोजन में शामिल लोगों को भगवान हनुमान खुद सजा देंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा ,” भाजपाई, धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें। ”
भाजपा का पलटवार
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस महिलाओं को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नहीं देखना चाहती है। बीजेपी प्रवक्ता वाजपेयी ने कहा ,” कांग्रेस पार्टी महिलाओं को बॉडी बिल्डिंग, कुश्ती और तैराकी जैसे खेलों में हिस्सा लेते हुए नहीं देखना चाहती है। वे खेल के मैदान में महिलाओं को गंदी नजर से देखते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। “
RELATED POSTS
View all