बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स पर रिलीज के 9 दिन बाद भी धमाल मचा रखा है। आयुष्मान खुराना के पूजा अवतार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल का 9 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जारी है। कॉमेडी और रोमांटिक मूव को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जा रहा है। ड्रीम गर्ल फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हास्य और रोमांस से भरपूर फिल्म ड्रीम गर्ल ने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार रिलीज के दूसरे शुक्रवार के दिन 5.30 करोड़ रुपए और शनिवार के दिन 9.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने 9 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 86.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
#DreamGirl jumps again on [second] Sat… Is racing towards ₹ 100 cr mark… Will be #AyushmannKhurrana‘s second century, after #BadhaaiHo… [Week 2] Fri 5.30 cr, Sat 9.10 cr. Total: ₹ 86.60 cr. #India biz. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2019
सनी देओल के बेटे करण देओल की पल पल दिल के पास ,सोनम कपूर महाजन की द जोया फेक्टर और संजय दत्त की प्रस्थानम फिल्म हाल ही में रिलीज हुई हैं। इन तीनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद भी ड्रीम गर्ल फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
मात्र 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही यह 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी।
One Comment