Press "Enter" to skip to content

अब एयरफोर्स और नेवी में तैनात होंगे आर्मी ऑफिसर्स, जानिए क्या है प्लान

Airforce:भारत सरकार ने वायुसेना, नौसेना और थलसेना के बारे में अहम फैसला लिया है। अब ब्रह्मोस यूनिट के कुछ अधिकारीयों की पोस्टिंग नेवी और एयरफोर्स में की जाएगी। ये ऑफिसर्स कैप्टन और मेजर रैंक के होंगे।

Airforce और नेवी में तैनात होंगे आर्मी ऑफिसर्स

थल, नभ और जल, तीनों सेनाओं के एकीकरण की तरफ बड़ा कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह सेना के कुछ अधिकारीयों की पोस्टिंग नेवी और एयरफोर्स में करने का आदेश दिया है। भारतीय सेना की ब्रह्मोस मिसाइल के कुछ अफसर एयरफोर्स और नौसेना के युद्धपोतों पर तैनात किए जाएंगे। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त फोर्स तैयार करने के लिए यह पहला बड़ा कदम है।

आदेश कैप्टन और मेजर रैंक के ऑफिसर्स के लिए जारी किया गया

यह आदेश कैप्टन और मेजर रैंक के ऑफिसर्स के लिए जारी किया गया है। बता दें, तीनों सेनाओं की यूनिट में ही ब्रह्मोस मिसाइल ऑपरेट करने की जरूरत होती है। यह भारत की बहुत महत्वपूर्ण मिसाइलें हैं। जो हाइपरसोनिक स्पीड से चलती हैं। इनकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर है।

भारतीय वायुसेना के पास जमीन से ब्रह्मोस चलाने वाली यूनिट है। इसके अलावा 30-mki लड़ाकू विमान को मिसाइल के हिसाब से मोडिफाइड किया गया है।

तीनों सेनाओं में एक ही तरह की मशीनें हैं। इसमें चिनूक हेलीकॉप्टर और एडवांस हेलीकॉप्टर शामिल हैं। भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही चिनूक हेलीकॉप्टर हैं और थलसेना ने इसके लिए आर्डर दिया है।

बता दें, तीनो सेनाओं के एकीकरण के लिए यह प्लान पूर्व चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बनाया था। हाल ही में दो डिवीजन बनाए गए थे। इसमें डिफेंस साइबर एजेंसी और डिफेंस स्पेस एजेंसी शामिल हैं। इन दोनों डिवीजन में क्रॉस पोस्टिंग प्रणाली है।

More from NationalMore posts in National »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel