4pillar.news

सिद्धू मूसेवाला के 29 वे जन्मदिन पर मां चरण कौर ने लिखी भावुक पोस्ट,कहा-बेटा मुझे पता होता ….

जून 11, 2023 | by

Mother Charan Kaur wrote an emotional post on Sidhu Moosewala’s 29th birthday

Sidhu Moosewala birthday: आज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 वां जन्मदिन है। अगर आज वह जिंदा होते तो अपना बर्थडे मना रहे होते। सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर उनकी मां चरण कौर ने एक भावुक पोस्ट लिखकर बेटे को विश किया।

अगर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिंदा होते तो वह आज अपना 29 वां जन्मदिन मना रहे होते। बेटे के जन्मदिन के मौके पर मां चरण कौर ने उन्हें याद किया है और इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। मां  चरण कौर ने लिखा ,” हैप्पी बर्थडे बेटा। आज के दिन मैंने जब तुम्हे जब गोद में लिया था। मेरी सारी मन्नतें, दुवाएं और सपने पुरे हो गए थे। जब सीने से लगाया था तो एक अलग एहसास हुआ था। तुम्हें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद। मुझे उम्मीद है कि तुम्हे पता होगा कि तुम्हारे छोटे-छोटे पैरों में हल्की लाली थी। उन्हें क्या पता था कि वे छोटे-छोटे कदम गांव में बैठे-बैठे पूरी दुनिया घूमेंगे। अपनी मोटी आंखों से तुम सच देखोगे और उसे पहचानोगे। उन्हें नहीं पता था कि तुम पंजाब की पीढ़ी को एक अलग दुनिया दिखाओगे। ”

चरण कौर ने आगे लिखा ,” बेटा अगर मुझे अकाल पुरख तुम्हारे जन्म के समय बता देते कि तुम धर्म और समाज को सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा दोगे तो मैं तुम्हारे हिस्से में आई सारी साजिशें और हमले अपनी किस्मत में लिख लेती। आज तुम मेरे पास नही हो लेकिन मुझे लगता है कि तुम मेरे पास ही हो। तुम जहां भी हो, खुश रहो बेटा। तुम्हारे जन्मदिन पर यही मेरी दुआ है। आज मैं तुम्हे बहुत याद कर रही हूं। ”

पिछले साल हुई थी हत्या

बता दें, सिद्धू मूसेवाला पर पिछले साल 29 मई को जानलेवा हमला हुआ था। हमलावरों ने मूसेवाला को एक दर्जन गोलियां मारी थी। पंजाब पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, यह गोल्डी बराड़ गैंग की साजिश थी।

RELATED POSTS

View all

view all