IND vs BAN : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बांगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सर ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
नवम्बर 16, 2019 | by
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सबसे कम पारियों में दोहरा शतक बनाकर सर ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है।इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाले मयंक पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने तीन पारियों में दोहरा शतक जड़ा है।
मयंक ने ब्रेडमैन को छोड़ा पीछे
इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी पुरे क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है। टेस्ट करियर के शुरुआत में मयंक को ज्यादातर क्रिकेट पंडितों और विशेषज्ञों ने गंभीरता से नहीं लिया।
इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने क्रिकेट के सबसे दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया। पारी का 99 ओवर लेकर आये बांग्लादेश के गेंदबाज़ मेंहदी हसन की पांचवें गेंद पर पारी का पांचवा छक्का जड़कर मयंक ने अपना दोहरा शतक बनाया।टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तोडा एमएस धोनी का टेस्ट मैच रिकॉर्ड
आपको बता दें, मयंक अग्रवाल ने इस दोहरे शतक के साथ ही सबसे कम पारियों में तीन शतक जुड़ने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास में पांचवें बल्लेबाज बन गए है। आपको बता दें सर डॉन ब्रेडमैन ने ये रिकॉर्ड 13 पारियों में बनाया है जबकि मयंक अग्रवाल ने 12 में। इस तरह उन्होंने मयंक अग्रवाल ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है।गौतम गंभीर ने विराट कोहली को बताया एमएस धोनी और सौरव गांगुली से बेहतर कप्तान
Captain @imVkohli interviews Man of the Moment @mayankcricket 🙌🙌
Hitting his 2nd double hundred, keeping the fitness level high & being the team man, Mayank discusses it all with the captain – by @28anand
Full interview🗣️https://t.co/aDNFRzU4Pw pic.twitter.com/MFytjqqxH7
— BCCI (@BCCI) November 15, 2019
इसी के साथ ही सबसे कम पारियों में तीन शतक जड़ंने वाले मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 4 ,सुनील गावस्कर ने 7 , केएल राहुल ने 9 और विजय मर्चेंट और मयंक अग्रवाल ने 12 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है।
RELATED POSTS
View all