4pillar.news

‘अगली बार किसी पढ़े-लिखे को वोट देना’ अपील करने वाले टीचर करण सांगवान को अनअकैडमी ने किया बर्खास्त

अगस्त 18, 2023 | by

Unacademy sacked teacher Karan Sangwan who appealed to vote for an educated person in the next election

करण सांगवान को बर्खास्त करने वाली फर्म ने कहा कि क्लासरूम में किसी को अपनी निजी राय रखने की अनुमति नहीं है। Unacademy के को-फाउंडर रोमन सैनी ने कहा कि करण सांगवान ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है।

Unacademy ने करण सांगवान नाम के शिक्षक को कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर बर्खास्त कर दिया है। सांगवान ने क्लास के दौरान छात्रों से पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की थी। करण को बर्खास्त करने के बाद फर्म ने कहा कि क्लासरूम निजी विचार साझा करने की जगह नहीं है। संस्था के संस्थापक रोमन सैनी ने कहा कि करण सांगवान ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है इसलिए फर्म को उनसे अलग होना पड़ा।

वहीं, करण सांगवान ने कहा कि वो 19 अगस्त को पुरे विवाद के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। सांगवान ने कहा,” पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कारण मैं विवादों में हूं। विवाद के कारण मेरे न्यायिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी परिणाम भुगत रहे हैं। मुझे भी परिणाम भुगतना होगा। ”

क्या है मामला ?

करण सांगवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह छात्रों को पढ़ाते समय अगले चुनाव में किसी पढ़े-लिखे उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं। ट्विटर पर वायरल वीडियो के अनुसार, करण सांगवान ने कहा,”  मुझे भी ऐसा लगा था। मैं रोऊं या हंसु ,क्योंकि मेरे पास भी मेरे माता-पिता हैं। बहुत सारे नोट्स हैं। लेकिन एक चीज याद रखना। अगली बार जब भी अपना वोट दो, किसी पढ़े-लिखे इंसान को अपना वोट देना। ताकि ये सब दोबारा जीवन में न झेलना पड़े। ठीक है ? चलो! नेक्स्ट टाइम ध्यान रखिएगा। ऐसे इंसान को चुने जो पढ़ा-लिखा हो। जो समझ सके इन चीजों को। सिर्फ ऐसे इंसान को न चुनें, जिनको सिर्फ बदलना आता हो। नाम बदलना आता हो। तो, अपना निर्णय सही तरीके से लेना। ”

ये भी पढ़ें, अनपढ़ नेताओं वाले ब्यान पर काजोल ने दी सफाई, कहा-मेरा मकसद किसी नेता को नीचा दिखाना नहीं था

टीचर करण सांगवान के इस ब्यान पर बवाल मचा हुआ है। फर्म से निकाले जाने के बाद लोग करण सांगवान का सपोर्ट कर रहे हैं और अनअकैडमी को अनइंस्टॉल करने की अपील कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल का सपोर्ट मिला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम को करण सांगवान को बर्खास्त करने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली सीम ने लिखा,” क्या पढ़े-लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है ? यदि कोई अनपढ़ है, व्यक्तिगत तौर पर मैं उसका सम्मान करता हूं। लेकिन जनप्रतिनिधि अनपढ़ नहीं हो सकते। ये साइंस और टेक्नोलॉजी का जमाना है। 21 वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण अनपढ़ जनप्रतिनिधि कभी नहीं कर सकते। “

RELATED POSTS

View all

view all