पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर चढ़ा ‘जवान’ का खुमार, Shahrukh Khan के गाने ‘चलेया’ पर किया जबरदस्त डांस
सितम्बर 24, 2023 | by
वीडियो में हानिया आमिर Shahrukh Khan की फिल्म जवान के गाने चलेया पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो में हानिया के साथ उनके दोस्तों को भी देखा जा सकता है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आम आदि से लेकर सेलिब्रिटीज भी किंग खान के फैन है। वहीं शाहरुख खान की हालिया रिलीज ‘जवान’ दुनियाभर में 1000 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है। इसी बीच पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) पर भी जवान का खुमार देखने को मिला। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ जवान के गाने ‘चलेया’ पर डांस करते नजर आ रही है।
Shahrukh Khan के चलैया गाने पर थिरकी हानिया आमिर
दरअसल हानिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग नजर आ रही है। इस दौरान हानिया को शाहरुख खान की फिल्म जवान के चलेया गाने पर डांस करते देखा जा सकता है, जबकि उनके बैकग्राउंड में टीवी पर ये गाना चल रहा है।
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान पिंक पायजामा और वाइट शर्ट पहने आरामदायक ऑउटफिट में नजर आ रही है। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक है।
फैंस कर रहे कमेंट
हानिया के इस पोस्ट पर ढेरों फैंस ने कमेंट किए है। एक फैन ने लिखा,’हानिया SRK की सच्ची फैन है।’ एक ने लिखा, ‘आपके चेहरे की मुस्कान ही सबकुछ है। अल्लाह आपकी खुशियों को बुरी नजर से बचाए।’
बता दे कि हानिया आमिर शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है। बीते महीने भी हानिया ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कंई जगहों पर शाहरुख का बाहें फ़ैलाने वाला पोज करते नजर आ रही थी।
RELATED POSTS
View all