कैटरीना कैफ ने सलमान खान संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस को दी दीवाली की शुभकामनाएँ
नवम्बर 10, 2023 | by
कैटरीना कैफ ने हाल ही में सलमान खान के साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएँ दी है।
सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और टाइगर 3 इस रविवार सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं टाइगर 3 की रिलीज से पहले कैटरीना कैफ ने सलमान खान संग एक खूबसरत सी तस्वीर शेयर की है। फैंस टाइगर और जोया की इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे है।
कैटरीना कैफ और सलमान खान ने दी दीवाली की शुभकामनाएं
दरअसल हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे सलमान खान संग नजर आ रही है। इस दौरान दोनों को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है। सलमान खान ने इस दौरान रेड कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। वहीं कैटरीना इस दौरान गोल्डन कलर की साड़ी पहने और हाथ में दीया लिए नजर आ रही है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, ‘शुभ दीपावली। टाइगर 3 इस रविवार 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होने जा रही है। अपनी टिकट बुक करें।’
टाइगर 3 में ये कलाकार भी आएँगे नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर 3 की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है और इस हिसाब से ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है। बता दे कि सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाश्मी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएँगे। इमरान ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। इसके अलावा रिद्धि डोगरा और रेवती सहित कंई कलकार भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएँगे।
RELATED POSTS
View all