Miss Universe 2023: टॉप 10 लिस्ट से बाहर हुई भारत की बेटी श्वेता शारदा, इस बार भी चुका ताज
नवम्बर 19, 2023 | by pillar
Miss Universe 2023 competition में भारत की प्रतियोगी Shweta Sharda टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई हैं। वह टॉप 20 प्रतियोगियों में शामिल हुई थीं, लेकिन फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
Miss Universe 2023 प्रतियोगिता से बाहर हुई Shweta Sharda
मिस यूनिवर्स 2023 का ताज किसके सिर सजेगा ? इस बात का फैसला कुछ ही घंटे में होने वाला है। 72वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फाइनल इवेंट अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर के जोस अडोल्फो पिनेडा एरिना में चल रहा है। इस प्रतियोगिता में 90 देशों के प्रतियोगी यूनाइटेड स्टेट की आर बोनी गेब्रियल की जगह लेने के लिए मुकाबला कर रहे हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 का कार्यक्रम भारतीय समय अनुसार, सुबह 06:30 बजे शुरू हो चूका है। भारतीय प्रतियोगी श्वेता शारदा ने सेमीफाइनल राउंड तक के लिए क्वालीफाई कर लिया था लेकिन टॉप 10 में जगह बनाने में चूक गई।
84 देशों के प्रतियोगी
मिस यूनिवर्स 2023 के चयन के लिए इस बार प्रतियोगियों को अलग-अलग चरण से गुजरना होगा। इसमें निजी ब्यान, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन और स्विमवियर शामिल हैं। इस कंपीटिशन को जेनी माई जेंकिन्स , मारिया मेननोस और पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो होस्ट कर रहे हैं। वहीँ, मशहूर ग्रैमी विनर जॉन लीजैंड अपने संगीत से महफ़िल में चार चांद लगा रहे हैं। इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 मुल्कों के प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का स्विम सूट राउंड संपन्न हो चूका है। सेमीफाइनल राउंड में भारतीय प्रतियोगी श्वेता शारदा शामिल थीं। लेकिन टॉप टेन में जगह बनाने में असफल रहीं।
72 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारत की तरफ से मॉडल और अभिनेत्री श्वेता शारदा भी पहुंची। 23 वर्षीय श्वेता शारदा मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं। वह हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता शारदा, डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे टीवी रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं। श्वेता शारदा मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विनर हैं।
श्वेता का डांस वीडियो
श्वेता शारदा उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने टीवी रियलिटी शो में ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना‘ गाने पर शानदार परफॉर्म किया था। उनके डांस को देखकर सलमान खान भी झूमने लगे थे।
RELATED POSTS
View all