Big Boss 17: मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आए अली गोनी, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘ये उसकी पर्सनल लाइफ है आप ऐसे…
Big Boss 17 में इन दिनों मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। वहीं अब एक्टर अली गोनी ने मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बोस 17 (Big Boss 17) खूब चर्चा में बना हुआ है। फिलहाल इस शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर इस शो में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। दरअसल हाल ही में इस शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान की एंट्री हुई है जिसने आते ही मुनव्वर के पुरे गेम को हिलाकर रख दिया है। दरसअल आयशा ने मुनव्वर पर उन्हें और नाजिल सीताशी को एकसाथ डेट करने का आरोप लगाया है। कुछ घंटों पहले ही मेकर्स ने बिग बोस 17 का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें मुनव्वर और आयशा का आमना-सामना होता है।
आयशा ने मुनव्वर फारुकी पर की सवालों की बौछार
दरअसल हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस 17 का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में आयशा फारुकी पर रिलेशनशिप से जुड़े कंई सवालों की बौछार करती है। वे मुनव्वर से कहती है कि- ‘आप मुझे बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चूका है। वहीं इसपर मुनव्वर कहते है कि मैं नाटक कर रहा था कि मैं उन्हें डेट कर रहा हूँ। वहीं इसके बाद आयशा कहती है कि आप टू टाइमिंग नहीं कर रहे थे ? क्या आपने आई लव यू नहीं कहा था। इस तरह आयशा ने कॉमेडियन पर कंई सवाल दागे और मुनव्वर इस दौरान उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए।
मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आए अली गोनी
वहीं इस प्रोमो के सामने आते ही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और एक्टर अली गोनी ने मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट किया है। अली ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे पता नहीं है कि इस शो में क्या चल रहा है लेकिन ये बहुत ही दुखद है। मेरा मतलब आप ऐसा नहीं कर सकते। आप सार्वजनिक रूप से ऐसे किसी की इमेज बर्बाद नहीं सकते। हाउसमेट कुछ भी बोलें वो अलग बात है लेकिन बिग बॉस के लोग किसी ऐसे को भेज रहे है जो आपकी इमेज को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे है। यह उसकी पर्सनल लाइफ है। दुखद।’
Don’t know what’s happening in this show but this is so sad. I mean u can’t do this. U can’t publicly destroy someone’s image like this.. housemate kuch bhi bole woh alag baat hai but bb people sending someone like this and try to destroy ur image. It’s his personal life. Sad 👎🏽 https://t.co/tedscpROAn
— Aly Goni (@AlyGoni) December 17, 2023