Corona virus के वेरिएंट JN.1 का खतरा बढ़ा, देश के 15 राज्यों में 923 केस आए सामने

Corona virus के वेरिएंट JN.1 का खतरा बढ़ा, देश के 15 राज्यों में 923 केस आए सामने

Corona virus के सब वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। विश्व स्वास्थय संगठन ने भी कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताई है।

देश के कई राज्यों में कोरोना और उसके सब वेरिएंट के मामले फिर बढ़ रहे हैं। इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार, COVID 19 का सब वेरिएंट जेएन1 देश के 15 राज्यों में फ़ैल चूका है। अब तक इसके कुल 923 मामले सामने आ चुके हैं।

JN.1 के राज्यवार आंकड़े

  • कर्नाटक : 214 मामले
  • महाराष्ट्र :170 केस
  • केरल : 154
  • आंध्र प्रदेश : 105
  • गुजरात : 76
  • गोवा : 66
  • तेलंगाना : 32
  • राजस्थान :32
  • छत्तीसगढ़ : 25
  • तमिलनाडु : 22
  • दिल्ली : 16
  • हरियाणा :5
  • उड़ीसा : 3
  • पश्चिम बंगाल : 2
  • उत्तराखंड : 1

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 का संक्रमण ज्यादा घातक नहीं है। लोग घर पर ही अपना इलाज कराने को वरीयता दे रहे हैं।

सावधान! आ गई कोरोनावायरस से भी खतरनाक CCHF बीमारी,हर दूसरे मरीज की होती है मौत

देश में कोरोना और उसके सब वेरिएंट के बढ़ते हुए मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकारों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं, विश्व स्वास्थय संगठन ने भी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताई है और कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 को ऐसे स्वरूप के तौर पर वर्गीकृत किया है, जिस पर नजर रखने की जरूरत है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *