4pillar.news

‘ले फोटो ले’ गाने ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया वीडियो,आप भी देखें

दिसम्बर 12, 2019 | by pillar

The song ‘Le Photo Le’ broke all records, became the most searched video on Google in the year 2019, you can also see

राजस्थानी सिंगर ‘नीलू रंगीली’ के गाने ‘ले फोटो ले’ को भारत में गूगल पर 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। दूसरे नंबर पर रानू मंडल का तेरी मेरी प्रेम कहानी’ गाना है।

गूगल सर्च 2019 में म्यूजिक को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है। राजस्तानी गायिका नीलू रंगीली के Le Photo Le गाने को इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। गूगल ने साल 2019 सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 गानों की लिस्ट जारी की है।

इस लिस्ट में ‘Le Fotu Le ‘ गाने को पहला स्थान मिला है। जबकि दूसरे नंबर पर रानू मंडल का ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ गाना रहा है। इस तरह ‘नीलू रंगीली’ ने गूगल पर बाजी मार ली है। नीलू रंगीली अपने इस गाने के साथ पुरे देश में सनसनी फ़ैलाने में कामयाब रही।

नीलू रंगीली के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 114,844,619 बार देखा जा चुका है। Le Photo Le गाने को ‘नीलू रंगीली’ ने गाया है ,जबकि इस गाने को ‘चेतक कैसेट’ ने रिलीज किया है। ‘नीलू रंगीली’ का यह गाना ‘देव जी सांग’ एलबम से है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया यह गाना सुनने में भी मजेदार है।

RELATED POSTS

View all

view all