रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर के बाद अब अक्षय कुमार हुए डीपफेक वीडियो का शिकार
फ़रवरी 3, 2024 | by
Deepfake AI video: रश्मिका मंदाना,कटरीना कैफ,सारा तेंदुलकर और रतन टाटा के बाद अब अक्षय कुमार डीपफेक वीडियो का शिकार हुए हैं। फेक वीडियो में अक्षय कुमार गेमिंग ऐप का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक गेमिंग ऐप को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, अक्षय कुमार इस तरह का कोई विज्ञापन नहीं करते हैं। हाल ही में कई बॉलीवुड हस्तियों के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं। ये वीडियो डीपफेक एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर बनाए जाते हैं। जिसमें उन अभिनेताओं के चेहरे होते है, शरीर का बाकि हिस्सा किसी और का होता है।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का वीडियो
सबसे पहले पिछले साल के अंत में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में में डीपफेक का इस्तेमाल कर जारा पटेल नाम की युवती के धड़ पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया था। इस फेक वीडियो के वायरल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने डीपफेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी हैरानी जताई थी। रश्मिका के अलावा कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सहित कई सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। इतना ही नहीं मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा का भी डीपफेक वीडियो वायरल हो चूका है।
क़ानूनी कार्रवाई करेंगे अक्षय कुमार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए इस वीडियो में अक्षय कुमार गेमिंग ऐप को डाउनलोड करने की सलाह देते हुए दिखाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने इस फेक वीडियो के खिलाफ क़ानूनी रास्ता अपनाने का फैसला लिया है। डीपफेक वीडियो की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है। कहा गया कि उनकी पहचान का दुरूपयोग किया गया है।
अक्षय कुमार की फ़िल्में
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो, पिछले हाल ही में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मिशन रानीगंज फिल्म रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब अक्षय कुमार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शुटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसीसल ईद के मौके पर रिलीज होगी अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ, तब्बू,सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया फर्नीचरवाला मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इसके अलावा अक्षय कुमार वेलकम टू द जंगल, फिर हेराफेरी 3 और सिंघम अगेन फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई प्रोजेक्ट हैं।
RELATED POSTS
View all