4pillar.news

Shraddha Kapoor: इवेंट के बीच भूख से परेशान हुई श्रद्धा कपूर ने पैपराजी से माँगा पिज्जा, वीडियो देख फैंस बोले- ‘सो क्यूट’

मार्च 19, 2024 | by

Shraddha Kapoor asks for pizza from paparazzi, watch cute video

Shraddha Kapoor: वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा पैपराजी के पास आती है और उनसे पिज्जा के लिए पूछती है। तभी एक्ट्रेस पिज्जा लेकर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। श्रद्धा अक्सर अपने मासूमियत भरे अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्रद्धा को पैपराजी से पिज्जा माँगते हुए देखा जा सकता है।

श्रद्धा कपूर ने पैपराजी से माँगा पिज्जा

दरअसल बीती शाम श्रद्धा एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुई। वहीं इवेंट के बीच में एक्ट्रेस को जोरों की भूख लग गई। श्रद्धा ने इस दौरान देखा कि सभी पैपराजी मिलकर पिज्जा खा रहे थे। इस दौरान एक्ट्रेस बिना वक्त गवाएं उनके पास पहुंच गई और उसे उनसे पिज्जा के लिए पूछने लगी। वीडियो में श्रद्धा पैपराजी के पास जाकर कहती है- ‘एक एक्स्ट्रा है क्या ? मैं एक लेकर जाऊं क्या ? पक्का एक्स्ट्रा है ना ?’ इसके बाद पैपराजी जब उन्हें हाँ कहते है तो श्रद्धा एक पिज्जा लेकर वहां से चली जाती है और उन्हें थैंक्यू कहती है।

पैपराजी को कहा थैंक्यू

एक अन्य वीडियो में श्रद्धा पैपराजी का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रही है। एक्ट्रेस कहती है- ‘थैंक्यू आप सब ने मेरे साथ शेयर किया। मुझे बहुत भूख लगी थी। एक ट्रीट बाकी है मेरी तरफ से।’

श्रद्धा के ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहे है। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘श्रद्धा कितनी क्यूट है।’ एक ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी हो।’ एक ने लिखा, ‘श्रद्धा मैम काफी क्यूट और दयालु है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनकी तारीफ की है।

RELATED POSTS

View all

view all