Arti Singh : शादी के बाद आरती सिंह ने निभाई अपनी पहली रसोई की रश्म, मीठे में बनाई ये खास डिश 

Arti Singh pictures: एक्ट्रेस आरती सिंह कुछ दिनों पहले ही शादी के बंधन में बंधी है। वहीं शादी के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की रश्म निभाई। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस किचन में …

बिग बोस 13 फेम आरती सिंह (Arti Singh) ने कुछ दिनों पहले ही दीपक चौहान संग शादी रचाई है। इन दिनों एक्ट्रेस जमकर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ससुराल में पहली रसोई की रश्म निभाई। हाल ही में उनकी इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

Arti Singh pictures: Arti Singh की पहली रसोई

दरअसल हाल ही में आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें उनकी पहली रसोई की रश्म के दौरान की हो। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस को हलवा बनाते हुए देखा जा सकता है। वहीं लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस एक्ट्रेस रेड कलर का सूट पहने काफी खूबसूरत लग रही है। वहीं मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने उन्हें एकदम नई-नवेली दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘पहली रसोई, मिठास और प्यार से भरपूर।’

आरती सिंह के बर्थडे पर होने वाले पति दीपक चौहान ने दिया तगड़ा सरप्राइज, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक 

ससुराल में हुआ एक्ट्रेस का ग्रैंड वेलकम

बता दे कि ससुराल में आरती का भव्य स्वागत किया गया। एक्ट्रेस ने बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उनके ग्रैंड वेलकम की झलक देखी जा सकती है। आरती के स्वागत में उनके ससुराल वालों ने पुरे घर को नई-नवेली की तरह सजाया था। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस वाइट लहंगा पहने किसी परी से कम नहीं लग रही थी। वीडियो में आरती के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top