जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह मामले में किया गिरफ्तार
जनवरी 28, 2020 | by
शाहीन बाग़ में भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
CAA के खिलाफ कर रहा था प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने CAA के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम को बिहार राज्य के जहानाबाद ज़िला से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शरजील इमाम के पैतृक घर पर पुलिस ने छापे मारी की थी। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के अनुसार, काको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इमाम के घर पर रविवार की रात को छापे मारे गए। उन्होंने बताया जेएनयू शोधार्थी के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों की तरफ से मदद मांगे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई थी।
आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में स्नातक, शरजील इमाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज से शोध करने के लिए दिल्ली आया था। शरजील के कथित भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाए गए। इन भाषणों में शरजील को भारत से अलग करने के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है। हालांकि , कुछ विशेषज्ञों के अनुसार इस वीडियो में उन्हें असम की जगह चक्का जाम बोलते हुए बताया है। इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में दिए गए भाषण को लेकर इसी आरोप में अलीगढ़ के थाने में शरजील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके अलावा, असम में शरजील के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। शरजील के दिवंगत पिता अकबर इमाम स्थानीय जनता दल के नेता थे। जिन्होंने अपने जीवन काल में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे।
RELATED POSTS
View all