Gajgamini walk: राजकुमार की 'गजगामिनी वॉक' देख लोटपोट हुए फैंस,

राजकुमार राव की ‘गजगामिनी वॉक’ देख हँसते-हँसते लोटपोट हुए फैंस, जान्हवी कपूर ने शेयर किया एक्टर का मजेदार वीडियो 

Gajgamini walk: जान्हवी कपूर ने हाल ही में राजकुमार राव  एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजकुमार ‘गजगामिनी वॉक’ करते नजर आ रहे है।

संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में अदिति राव हैदरी ने अपनी ‘गजगामिनी वॉक’ से हर किसी का ध्यान खींच लिया। अदिति की ये वॉक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजकुमार राव काफी फनी अंदाज में वॉक करते नजर आ रहे है। एक्टर एक ये वीडियो देख फैंस भी हंसने पर मजबूर हो गए।

Gajgamini walk: जान्हवी कपूर ने दिखाई राजकुमार राव की गजगामिनी वॉक

सामने आए वीडियो में जान्हवी कपूर क्रिकेट इक्विपमेंट पहने क्रिकेट प्रैक्टिस करते नजर आ रही है। इतना सब कुछ पहनने के बाद उन्हें चलने में थोड़ी परेशानी होती है और वे थोड़ी अजीब वॉक करती है। बस यही सब देख राजकुमार जान्हवी की वॉक की नक़ल करते है। वीडियो में राजकुमार को काफी फनी अंदाज में चलते देखा जा सकता है।

राजकुमार राव की 'गजगामिनी वॉक' देख हँसते-हँसते लोटपोट हुए फैंस, जान्हवी कपूर ने शेयर किया एक्टर का मजेदार वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए जान्ह्वी ने लिखा, “हमारी अपनी गजगामिनी वॉक। उन सभी क्रिकेट पैड्स की आदत होने में मुझे थोड़ा टाइम लगा लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आपका मनोरंजन कर सकी, मिस्टर माही।”

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

राजकुमार का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आज कल हर राजकुमार बिब्बोजान का फैन है।’ एक फैन ने लिखा, ‘सो क्यूट।’ एक अन्य ने लिखा, ‘OMG राजकुमार।’

कब रिलीज होगी मिस्टर एंड मिसेज माही

बता दे कि मिस्टर एंड मिसेज माही का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, वहीं  इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top