AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
नवम्बर 1, 2023 | by
Airport Authority of India Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 496 पदों को भरा जाएगा।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में नौकरी करने के सुनहरा मौका है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानि 1 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 है।
पद एवं योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 496 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से गणित और विज्ञान के साथ तीन वर्षीय बीएससी रेगुलर डिग्री होनी चाहिए। या फिर इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बीई/ बीटेक डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं ,अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है।
परीक्षा
जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं।
- करियर टैब पर क्लिक करें।
- जरूरी कागजात अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भरें।
- फॉर्म को सब्मिट करें और प्रिंटआउट ले लें।
RELATED POSTS
View all