Laapataa Ladies : ऑस्कर में हुई ‘लापता लेडीज’ की ऑफिशियल एंट्री, क्या इस बार पूरा होगा आमिर खान और किरण राव का सपना 

Laapataa Ladies : किरण राव के निर्देशन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से…

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया था। वहीं इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, नीतांशी गोयल, रवि किशन और छाया कदम जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लिमटेड स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म को अच्छे-खासे दर्शक मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 करोड़ से भी कम के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ  रही है।

ऑस्कर पहुंची आमिर खान,किरण राव की Laapataa Ladies

बता दे कि लापता लेडीज किरण राव का ड्रीम प्रोजेक्ट था और वे इस फिल्म पर सालों से काम कर रही थी। इस फिल्म के जरिए किरण ने 13 सालों बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी और ये उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। वहीं इस फिल्म को मिल रही तारीफों के बीच किरण ने हाल ही में कहा था कि वे चाहती है कि इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए चुना जाए। वहीं अब उनका ये सपना पूरा होते नजर आ रहा है। ऐसे में देखना होगा कि ऑस्कर की रेस में ये मूवी कहाँ तक पहुंचती है

aamir-khan-and-kiran-raos-film-laapataa-ladies-officially-entered-into-the-oscars

बता दे कि लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी ऐसी चौथी फिल्म है जो ऑस्कर की रेस में शामिल हुई है। इससे पहले उनके प्रोडक्शन में बनी ‘लगान’, ‘तारे जमीं पर’, और ‘पीपली लाइव’ जैसी फ़िल्में भी ऑस्कर में भेजी जा चुकी है। वहीं अब उनकी चौथी फिल्म ‘Laapataa Ladies’ भारत की ऑफिशियल एंट्री बनकर ऑस्कर में शामिल हो रही है।  ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार आमिर और किरण का ये सपना पूरा होगा ?

कैसी है इस फिल्म की कहानी

बता दे कि लापता लेडीज ऐसी दो लड़कियों की कहानी है जो शादी के बाद गुम हो  जाती है। दरअसल सूरजमुखी गांव में रहने वाले दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) की शादी फूल कुमारी (नीतांशी गोयल) से होती है। विदाई के बाद दीपक जब अपनी दुल्हन फूल के साथ अपने घर वापिस लौट रहे होते है तो रास्ते में उनकी दुल्हन की अदला-बदली जो जाती है। दरअसल वे फूल की जगह एक किसी और की दुल्हन जया (प्रतिभा रांटा) को अपने साथ ले जाते है। घर पहुंचने के बाद जब सभी लोग दुल्हन का चेहरा देखते है तो वे दंग रह जाते है। यहीं से दीपक का अपनी पत्नी को ढूंढने का संघर्ष शुरू होता है। इसके बाद दीपक, फूल और जया के जीवन में कुछ ऐसा होता है जो दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ देता है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1669 posts and counting. See all posts by pillar

One thought on “Laapataa Ladies : ऑस्कर में हुई ‘लापता लेडीज’ की ऑफिशियल एंट्री, क्या इस बार पूरा होगा आमिर खान और किरण राव का सपना 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *