Aamir Khan Time: एक्टिंग से ब्रेक ले रहे है आमिर खान, कहा- '35 सालों से

एक्टिंग से ब्रेक ले रहे है आमिर खान, कहा- ’35 सालों से मैं…’

Aamir Khan Time:आमिर खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। इसके बाद आमिर ने फिल्मों से दुरी बनाने का फैंसला ले लिया है।

Aamir Khan Time: एक्टिंग से ब्रेक ले रहे है आमिर खान, कहा- ’35 सालों से मैं…’

बॉलीवुड के मिस्टर परफेकशनिस्ट यानि आमिर खान ने हाल ही में फिल्मों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे वे चर्चा में आ गए है। दरअसल आमिर खान की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ बुरी तरह से फ्लॉप रही। इस फिल्म की असफलता के बाद एक्टर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से दुरी बनाने का फैंसला ले लिया है। फैंस आमिर की अपकमिंग फिल्म ‘चैपियंस’ को लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन अब एक्टर ने इस फिल्म में एक्टिंग करने से मना कर दिया है।

आमिर ने बताई एक्टिंग से ब्रेक लेने की वजह

दरअसल हाल ही में आमिर खान खान दिल्ली मे एक चैट शो में पहुंचे थे जो उनके बचपन के दोस्त ने ऑर्गनाइज किया था। इस चैट शो के दौरान आमिर ने बताया कि वे कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते है। आमिर ने कहा, ‘जब मैं एक एक्टर के रूप में कोई फिल्म करता हूँ तो मैं उसमें इतना खो जाता हूँ कि उस समय मेरी लाइफ में कुछ और नहीं होता।’

आमिर ने आगे कहा, ‘मैं ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद ‘चैपियंस’ फिल्म पर काम करने वाला था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट कमाल की है। यह एक सुंदर कहानी है और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूँ, ताकि मैं अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकूं। अपनी माँ और अपने बच्चों के साथ।’

इस फिल्म फिल्म में नजर आएँगे आमिर

आमिर खान ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं पिछले 35 सालों से काम ही कर रहा हूँ और मैंने केवल अपने काम पर ही ध्यान दिया है। लेकिन ये उन लोगों के लिए सही नहीं है जो जो मेरे करीबी है। मुझे लगता है कि मुझे अपना कुछ वक्त अपने लोगों के साथ बिताना चाहिए ताकि मैं लाइफ को अलग तरह से एक्सपीरियंस कर सकूं।’

बता दे कि आमिर खान भले ही ‘चैंपियंस’ में एक्टिंग नहीं करेंगे लेकिन वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा आमिर खान काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वैंकी’ में कैमियों करते हुए नजर आएँगे।

Published on:Nov 15, 2022 at 18:43

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel