4pillar.news

Haryana News: सीएम खट्टर के रोड शो में ‘आप ‘ के नेता किए गए गिरफ्तार

नवम्बर 29, 2018 | by

AAP leaders arrested in CM Khattar’s road show

मजोहरसवाल पूछने के कारण आप नेता व कार्यकर्ताओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार

आज कैथल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो की दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सवाल पूछे जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है।
कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी के नेता व लोकसभा संगठन मंत्री सुखवीर चहल को  गिरफ्तार किया गया। सवाल पूछने के आरोप में सदर थाना कैथल में किया गया बन्द।

क्या थे सवाल ?

  • कैथल के शहीद हुए जवान राजेश पुनिया के परिवार की आर्थिक सहायता राशि देने व परिवार सदस्य को  सरकारी नौकरी  की मांग कर रहा था।
  • किसानों  की  कर्ज माफी कब होगी ?
  • स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कब लागु की जाएगी ?
  • हर रोज महिलाओ पर अपराध के खिलाफ़  दोषियों को सजा क्यों नहीं दे रही है बीजेपी सरकार ?
  • हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने वाले बीजेपी  के मेनिफेस्टो वाली घोषणा को लागू कब कर रहे हो ?

आपको बताते चलें,साल २०१४ के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारी  घोषणाएं की थी। जिनमे किसानों को फसल का उचित मूल्य देना और युवाओं को रोजगार देने वाले वादे किए गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काला  धन वापिस लाकर  सबको १५-१५ लाख रूपये देने की भी घोषणा की थी। जिस पर अन्ना हजारे जी ने कटाक्ष करते हुए कहा  था कि  अभी तक किसी के भी खाते में १५ रूपये तक नहीं आए।

RELATED POSTS

View all

view all