4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Politics

Yogeshwar Sharma ने गृहमंत्री अनिल विज का इस्तीफा मांगा

Yogeshwar Sharma ने कहा कि जब गृहमंत्री स्वयं मानते हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है, ऐसे में उन्हें अपने पद से स्वयं ही त्यागपत्र दे देना चाहिए । मुख्मयंत्री और गृहमंत्री के बीच पुलिस महानिदेशक को बदलने को लेकर चल रही लड़ाई स्पष्ट करती है कि सरकार में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है ।

Yogeshwar Sharma ने अनिल विज इस्तीफा मांगा

आम आदमी पार्टी का कहना है (Yogeshwar Sharma) कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अब स्वयं ही मान लिया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है, ऐसे में उन्हें अपने पद से स्वयं ही त्यागपत्र दे देना चाहिए। क्योंकि वह प्रदेश के गृहमंत्री हैं। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच चल रही अहम की लड़ाई का खमियाजा प्रदेश के अफसर और जनता भुगत रही है ।

“अधिकारीयों को यह यकीन नहीं कि वह अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं । क्योंकि मुख्यमंत्री राज्य के पुलिस महानिदेशक  के पद पर मनोज यादव को बनाये रखना चाहते हैं तो गृहमंत्री उन्हें देखना नहीं चाहते। ऐसे में विभाग के काम पर असर पडऩा लाजिमी है ।” शर्मा ने कहा ।

Yogeshwar Sharma का विज पर तंज

आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव Yogeshwar Sharma ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री का एक आईपीएम अधिकारी के बारे में यह कहना कि वह अपने कार्य में अक्षम है। उनका अपने ही महकमे में अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है । सीधे सीधे एक आईपीएस अधिकारी जोकि पिछले काफी समय से राज्य का पुलिस महानिदेशक है कि कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह लगाता है। ऐसा करके गृहमंत्री पुलिस विभाग में भी गुटबाजी को बढ़ावा देने का सीध सीधा प्रयास कर रहे हैं ।

पुलिस महानिदेशक के आदेशों की अवहेलना

योगेश्वर शर्मा ने कहा ,” कुछ अफसर गृहमंत्री की चाटुकारिता के लिए अपने ही पुलिस महानिदेशक के आदेशों की जानबूझकर अवहेलना कर सकते हैं तो कुछ पुलिस महानिदेशक के पक्ष में सीधे आ सकते हैं ।”

उन्होंने आगे कहा ,” गृहमंत्री की अनदेखी कर मुख्यमंत्री ने जिस तरह से राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक साल के लिए राज्य में एक साल का सेवा विस्तार दिलवा दिया है । वह इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है ।”

सोमवार से हरियाणा में एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन:अनिल विज

उन्होंने कहा कि जब गृहमंत्री अनिल विज अपने ही महकमे में अपनी पसंद का पुलिस महानिदेशक नहीं लगवा सकते तो उन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *