Site icon 4pillar.news

AAP सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर हुआ हमला, दो लोग गिरफ्तार

AAP सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर हुआ हमला, दो लोग गिरफ्तार

फोटोः संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( AAP MP Sanjay Singh ) ने मंगलवार के दिन एक वीडियो जारी कर बताया है कि उनके घर पर हमला किया गया है। यह हमला उनके नॉर्थ एवेन्यू में हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में स्थित सरकारी आवास पर हुआ है। कुछ लोगों ने उनके आवास पर आकर तोड़फोड़ की और घर के बाहर लगी हुई नेम प्लेट पर भी कालिख पोत दी ।

AAP नेता संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि उनके ऊपर हमला हुआ है। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यह हमला अयोध्या में मंदिर के लिए जमीन का एक टुकड़ा अधिक दामों पर खरीदने में राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े कथित घोटाले के खिलाफ उनके रुख से जुड़ा है।

भगवान श्री राम के नाम पर किए जा रहे इस घोटाले को उजागर करता रहूंगा 

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे हमलों से नहीं डरता और मैं भगवान श्री राम के नाम पर किए जा रहे इस घोटाले को उजागर करना जारी रखूंगा। संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा ,” मेरे घर पर हमला हुआ है। कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा। इसके लिए चाहे मेरी जान ही चली जाए ।”

डीसीपी दीपक यादव का ब्यान 

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मंगलवार के दिन कुछ लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर लगी नेम प्लेट को हटाने का प्रयास किया गया है। दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। आगे की जांच जारी है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे आरोप 

आपको बता दें 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कर रही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस घोटाले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से करवाने की मांग की। रविवार के दिन संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि टस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के अध्यक्ष अनिल मिश्रा की मदद से 2 करोड रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सीधे-सीधे मनी लांड्रिंग का मामला है और सरकार को इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

दूसरी तरफ टस्ट के मुखिया चंपत राय ने इस पर अपनी रिएक्शन देते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोपों से नहीं डरते। वह खुद पर लगे आरोपों का अध्ययन करेंगे। मीडिया को जारी बयान में चंपत राय ने कहा कि हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या करने का भी आरोप लगाया गया था। हम आरोपों से नहीं घबराते। मैं इन आरोपों का अध्ययन और उनकी जांच कर लूंगा।

Exit mobile version