Abhishek Bachchan dance: अभिषेक बच्चन की बंटी और बबली फिल्म का कजरा रे गाना बहुत फेमस हुआ था। इस गाने में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय डांस करते हुए नजर आए। अब अभिषेक बच्चन ने कजरा रे गाने पर दिलबर गर्ल नोरा फतेही के साथ डांस किया है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Abhishek Bachchan dance: ‘कजरा रे’ गाने पर किया डांस
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का ‘कजरा रे’गाना बहुत हिट हुआ था। इस गाने में ऐश्वर्या राय की अदाएं और अमिताभ बच्चन के झटकों को बहुत पसंद किया गया। यह गाना आज भी बहुत पसंद किया जाता है। अब अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर कजरा रे गाने पर ठुमके लगाए हैं। लेकिन इस बार उनके साथ ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन नहीं हैं बल्कि नोरा फतेही है।
दरअसल, यह डांस वीडियो अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म रैप पार्टी का है। जिसमें अभिषेक और नोरा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को नोरा फतेही ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा,” इट्स ए रैप” इसके साथ ही नोरा फतेही ने हार्ट इमोजी भी शेयर की है।
कजरा रे गाने का वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बच्चन रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। ये जानकारी शेयर करते हुए रेमो डिसूजा ने लिखा,” इट्स ए रैप। बहुत बहुत धन्यवाद। ”
बता दें, इससे पहले अभिषेक बच्चन को बिग बुल और दसवीं जैसी फिल्मों में देखा जा चूका है। अब अभिषेक बच्चन घूमर फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
Leave a Reply