Site icon 4PILLAR.NEWS

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘I Want To Talk’ का टीजर हुआ रिलीज, कहा- ‘मैं बात करने के लिए जीता हूँ’

I Want To Talk का टीजर हुआ रिलीज

I Want To Talk Teaser : अभिषक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट तो टॉक’ का टीजर रिलीज हो गया है। बता दे कि यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही फिल्म आई वांट तो टॉक (I Want To Talk) में नजर आने वाले है। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं आज 23 अक्टूबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है जो दिखने में काफी दिलचस्प लग रहा है।

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk का टीजर रिलीज

दरअसल मेकर्स ने कुछ समय पहले ही आई वांट तो टॉक का टीजर रिलीज किया है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एकदम अनदेखे अंदाज में नजर आने वाले है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन का चेहरा एक कार के डैशबोर्ड पर बना हुआ है। वहीं तभी बैकग्राउंड से एक आवाज आती है जो कहती है- ‘मैं सिर्फ बात करना पसंद नहीं करता बल्कि मैं बात करने के लिए जीता हूँ। जिंदा होने में और मरने में मुझे बस यही बेसिक अंतर दिखता है कि, जिंदा लोग बोल पाते है और मरे हुए लोग बोल नहीं पाते।”

इस टीजर को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, “हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते है जो सिर्फ बात करने के लिए जीता है। यह एक ऐसे व्यक्ति कि कहानी है जो सिर्फ जीवन की सिर्फ उज्जवल साइड को देखता है, उसे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लाइफ उसपर क्या फेंकती है। उस व्यक्ति को टैग करें जो सिर्फ बात करने के लिए जीता है।”

शूजित सरकार ने किया है इस फिल्म का निर्देशन

बता दे की इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने किया है।  इससे पहले ये विक्की डोनर, पीकू, मद्रास कैफे और सरदार उधम सिंह जैसे जबरदस्त फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। गौरतलब है कि शूजित अपनी है हर एक फिल्म के जरिए एक खास सोशल मैसेज देने के लिए जाने जाते है। ऐसे में दर्शक को उनकी इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें है।

कब रिलीज होगी ये फिल्म

बता दे कि आई वांट तो टॉक को रोनी लहरी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी देखें : अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘युवा’ के 20 साल पुरे होने पर शेयर की थ्रोबैक फोटो, बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ में लिखी ये बात 

Exit mobile version