Site icon 4PILLAR.NEWS

KBC 16 में पहुंचे Abhishek Bachchan ने रिवील किया Amitabh Bachchan का बड़ा सीक्रेट, सुनते ही कुछ ऐसा था बिग बी का रिएक्शन 

Abhishek Bachchan ने KBC 16 में रिवील किए फैमिली सीक्रेट

KBC 16 : Abhishek Bachchan हाल ही में अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए KBC में पहुंचे। इस दौरान जूनियर बच्चन ने अपनी फैमिली के कंई सीक्रेट्स से पर्दा उठाया, जिसे सुनते ही Amitabh Bachcan ने…

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want To Talk) में नजर आने वाले है। वहीं हाल में वे अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16) में पहुंचे। इस दौरान जूनियर बच्चन ने अपनी फैमिली से जुड़े कंई राज का खुलासा किया, जिसे सुनते ही उनके पिता और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएक्शन देखने लायक होता है।

Amitabh Bachchan पहनते है बेटे Abhishek Bachchan के कपडे ?

दरअसल सोनी टीवी ने हाल ही में केबीसी का नया प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन कहते है कि, ‘मेरे दादा जी कहते थे कि जिस दिन आपका बेटा आपके जूते में फिट हो जाए, तो वो आपका बेटा नहीं आपका मित्र बन जाता है। मैंने कहा भैया मेरी तो चांदी हो गई, अब इनके सारे जूते मैं पहनने वाला हूँ।’

इसके बाद अभिषेक अपने पिता की तरफ देखते हुए पूछते है कि, ‘जिस दिन आपके पिता आपकी हूडी,जींस, सॉक्स, टीशर्ट और सबकुछ पहनना शुरू कर दे तो वो मेरे क्या बन जाएंगे ? वैसे आपने ये किसके जुते पहने हुए है ?’ तभी अमिताभ कहते है, ‘भाईसाहब मेरे पास ये छोटा मोटा बचा हुआ है, इसे भी मत मार लीजिए।’ तभी ऑडियंस ठहाके लगाकर हंसने लगती है।

गाड़ी चलाते हुए कुछ ऐसा करते है Amitabh Bachcan

वहीं एक अन्य वीडियो में बिग बी और अभिषेक से पूछा जाता है कि आप दोनों में से गाड़ी सबसे अच्छे से कौन चलाता है। तभी अमिताभ अपना हाथ ऊपर करते है। इसपर अभिषेक उन्हें टोकते हुए कहते है, ‘पा प्लीज, ये गाड़ी कम चलाते है और दूसरों को ज्यादा टोकते है। कोई अगर गलत रास्ते से आ गया तो फोन निकालकर उनकी फोटो लेंगे, ताकि पुलिस को भेजूंगा कि ये लाइन तोड़कर निकल रहा है। और वो सोचता है कि अमिताभ बच्चन तो मेरा सेल्फी ले रहा है।’

यह भी देखें : Abhishek Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार, बहन श्वेता बच्चन ने भी खास अंदाज में दी बधाई  

Exit mobile version