Housefull 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ धमाल मचाते नजर आएँगे जूनियर बच्चन  

Abhishek Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की एंट्री हो चुकी है। यानि अब अभिषेक अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ…

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी के अबतक चार पार्ट रिलीज हो चुके है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म की पांचवी इन्स्टालमेन्ट यानि हॉउसफुल 5 का ऐलान किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के नाम पर तो पहले ही मुहर लग चुकी है। वहीं अब इस फिल्म में एक और अभिनेता की एंट्री हुई है और ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन है। बता दे कि इससे पहले भी अभिषेक हाउसफुल फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट यानि हॉउसफुल 3 में नजर आ चुके है।

Abhishek Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला की Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की एंट्री

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अभिषेक बच्चन एक बार फिर हॉउसफुल फैमिली से जुड़ रहे है। हमें आपको वापिस पाकर खुश है।’

कब रिलीज होगी ये फिल्म ?

बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। यह फिल्म अगले  साल यानि 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top