Abhishek Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की एंट्री हो चुकी है। यानि अब अभिषेक अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ…
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी के अबतक चार पार्ट रिलीज हो चुके है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म की पांचवी इन्स्टालमेन्ट यानि हॉउसफुल 5 का ऐलान किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के नाम पर तो पहले ही मुहर लग चुकी है। वहीं अब इस फिल्म में एक और अभिनेता की एंट्री हुई है और ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन है। बता दे कि इससे पहले भी अभिषेक हाउसफुल फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट यानि हॉउसफुल 3 में नजर आ चुके है।
Abhishek Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला की Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की एंट्री
दरअसल हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अभिषेक बच्चन एक बार फिर हॉउसफुल फैमिली से जुड़ रहे है। हमें आपको वापिस पाकर खुश है।’
We’re pleased to announce @juniorbachchan joining the Housefull fam once again, we're happy to have you back♥️#SajidNadiadwala’s #Housefull5
Directed by @Tarunmansukhani @akshaykumar @Riteishd @WardaNadiadwala pic.twitter.com/Q8mFPUMbI8— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) May 6, 2024
कब रिलीज होगी ये फिल्म ?
बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। यह फिल्म अगले साल यानि 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘युवा’ के 20 साल पुरे होने पर शेयर की थ्रोबैक फोटो, बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ में लिखी ये बात
- ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्या है सच
- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने डांस कर दिया लोगों को बड़ा संदेश, देखें वीडियो
- अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘I Want To Talk’ का टीजर हुआ रिलीज, कहा- ‘मैं बात करने के लिए जीता हूँ’
- KKK 14 Contestants Video : अभिषेक कुमार, शालीन भनोट से लेकर सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा श्रॉफ तक ये है ‘खतरों के खिलाडी 14’ के कंफर्म कंटेस्टेंट, देखिए वीडियो
प्रातिक्रिया दे