Coronavirus Latest Updates: भारत में 9520 लोगों की मौत,संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा
जून 15, 2020 | by
भारत में कोरोना वायरस के कारण 9520 लोगों की मौत हो चुकी है। हर रोज कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी हो रही है। अब तक कोविड -19 के कुल 332,424 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
सरकारी आंकड़ा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल 332,424 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से 153,106 मामले एक्टिव हैं। कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों की संख्या 169797 तक पहुंच गया है। जबकि इस महामारी के कारण 9520 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11502 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 325 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में रिकवरी दर 51.07 तक पहुंच गई है। देश 5 प्रमुख राज्य जहां कोरोना के कारण ज्यादा मौते हुई हैं ,का ब्यौरा।
सबसे ज्यादा मौतें
क्रमांक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश एक्टिव केस ठीक हुए मौत कुल संख्या
- महाराष्ट्र 53030 50978 3950 107958
- गुजरात 5742 16325 1477 23544
- दिल्ली 24032 15823 1327 41182
- पश्चिम बंगाल 5552 5060 475 11087
- मध्य प्रदेश 2666 7677 459 10802
वर्ल्ड डाटा
आपको बता दें ,पुरे विश्व के 186 से भी अधिक देशों में 77 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं। सबसे जायदा कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका में हैं। भारत संक्रमण के मामलों में चौथे स्थान पर है।
RELATED POSTS
View all