Site icon 4PILLAR.NEWS

एक्ट्रेस Alaya फर्नीचरवाला ने 5 लाख की ट्रांसप्रेंट ड्रेस पहनकर मचाया तहलका,देखें तस्वीरें

Alaya

सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस Alaya फर्नीचरवाला अपनी पारदर्शी ड्रेस की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है।

जवानी जानेमन एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya) न केवल अपनी मूवी के कारण बल्कि अपनी ड्रेस की वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में छाई हुई है। मंगलवार के दिन मुंबई में एक अवॉर्ड शो के दौरान अलाया फर्नीचरवाला लेबल मार्चसा की एक ड्रेस में नजर आई। इस इवेंट में उन्होंने असिमेट्रिक कढ़ाई वाली पारदर्शी शिफान ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में वह गजब ढहा रही थी।

Alaya की इस ड्रेस पर कढ़ाई का फ्लोरल वर्क किया हुआ था। उनके इस वी गले वाले गाउन को खूबसूरत टच दिया हुआ था। इस गाउन की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अलाया के इस ट्रांसप्रेंट गाउन की कीमत 6995 डॉलर यानी 500000  रुपए है।

अपनी इस कीमती ड्रेस के साथ उन्होंने पोनीटेल बनाई हुई थी। वहीँ उनके मेकअप की बात करें तो अलाया फर्नीचरवाला ने ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक ,शिमरी ब्लश पिंक आईशैडो और कोल आई मेकअप के साथ अपने लुक की कंप्लीट किया हुआ था। सैफ अली खान ने इस तरह किया था करीना कपूर को प्रपोज

वहीँ काम के मोर्चे की बात करें तो अलाया फर्नीचरवाला ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अलाया ने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया है।

Exit mobile version