बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लिखा कि वह काफी खुश है। जानिए ऐसा क्या है जो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
हिंदी फिल्म पति पत्नी और वो में अहम भूमिका निभा रही अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी रील और रियल लाइफ के बारे में भी लिखती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा कि वह काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
Go green or go home 🌍🧤🐛☘️🥑💚 #PatiPatniAurWoh #6thDecember
View this post on Instagram
It was the bumble bee and butterfly that survived, not the dinosaur 🐝
View this post on Instagram
Always wearing my heart on my sleeve (and skirt lol) 💓 thank you @mithibaikshitij and @tcscmumbai for giving #PatiPatniAurWoh so much pyaaaar 💕
अब ऐसी क्या बात है जो अनन्या पांडे इतनी ज्यादा खुश हैं और उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है ? दरअसल, अनन्या पांडे ने लिखा कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का गाना ‘धीमे धीमे’ रेडियो पर सुना है और इस गाने को सुनकर वह सबसे ज्यादा खुश है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन की सेक्रेटरी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर कार्तिक आर्यन की पत्नी का किरदार निभा रही है।कियारा आडवाणी ने ‘इंदु की जवानी’फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी पार्टी
पति पत्नी और वो फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म के गानों को खूब पसंद किया जा रहा है।
2 Comments