4pillar.news

Kangana Ranaut Net Worth: 90 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं अभिनेत्री कंगना रनौत, जानें टोटल नेटवर्थ

जनवरी 15, 2025 | by pillar

Actress Kangana Ranaut is the owner of property worth more than Rs 90 crore

Kangana Ranaut Net Worth: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने मंगलवार के दिन हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है। कंगना रनौत के हलफनामें उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है।

अभिनेता से नेता बनी कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। मंगलवार के दिन रनौत ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का हलफनामा भी जमा किया है। कंगना के हलफनामे के अनुसार, उनकी कूल संपत्ति 90 करोड़ से भी अधिक है।

Kangana Ranaut Net Worth

नामांकन के दौरान जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, कंगना रनौत की कुल संपत्ति 91.50 करोड़ रुपए है। कंगना के पास आलीशान घर, गाड़ियां और सोना चांदी है। अभिनेत्री के आठ बैंक अकाउंट हैं। जिनमें करोड़ो रुपए जमा हैं।

कंगना रनौत के 8 बैंक खातों में जमा हैं करोड़ों रुपए

Kangana Ranaut Net Worth: कंगना रनौत के पास मंडी में एक और मुंबई में सात बैंक अकाउंट हैं। जिनमें कुल  मिलाकर 2 करोड़ 55 लाख 86 हजार रुपए जमा हैं। IDBI बैंक में कंगना रनौत के दो अकाउंट हैं जिनमें से एक अकाउंट में 22 लाख और दूसरे अकाउंट में 1 करोड़ सात लाख रुपए हैं। उनके बैंक ऑफ़ बड़ौदा वाले अकाउंट में 1518949 रुपए जमा हैं।

एक्ट्रेस के आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में 26619 रुपए जमा हैं। उनके HSBC बैंक खाते में 10884401 रुपए जमा हैं। वहीं स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक अकाउंट में 155504 रुपए जमा हैं।

हिमाचल की मंडी सीट से लोक सभा चुनाव 2024 लड़ रही कंगना रनौत के स्थानीय बैंक खाते में 7099 रुपए जमा हैं। ये अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है।

करोड़ों के गहनों की मालिक हैं कंगना रनौत

मंडी से बीजेपी की लोसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के पास हीरे, सोने चांदी के गहने हैं। उनके पास 3 करोड़ रुपए के हीरों के गहने, 5 करोड़ रुपए की सोने की ज्यूलरी और करीब 50 लाख रुपए के चांदी के गहने और बर्तन मौजूद हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई में आलीशान घर और दफ्तर भी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all