टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने कहा कि अब उन्हें टीवी धारावाहिकों में काम करने में मजा नहीं आ रहा है। शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में खुद इसकी वजह बताई।
‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल से फेमस हुई अभिनेत्री Shilpa Shinde का टीवी की दुनिया में बड़ा नाम है। बिग बॉस 11 जीतने के बाद वो और ज्यादा फेमस हो गई हैं। मगर अब शिल्पा शिंदे ने अपनी समस्या शेयर करते हुए कहा कि अब उन्हें टीवी में काम करने में मजा नहीं आ रहा है।
शिल्पा शिंदे ने इंटरव्यू के दौरान कहा ,” अभी फ़िलहाल मेरा टीवी में काम करने का मन नहीं कर रहा है। इन सभी सालों में मैंने अपना पूरा ध्यान टीवी पर ही लगाया है। मुझे टीवी की दुनिया से बहुत प्यार मिला है। मगर अब एक फेज ऐसा भी आया है जब मेरा टीवी की दुनिया से मन उचटने लगा है। मुझे ढंग के रोल नहीं मिल रहे थे। मुझे पता चला कि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन नहीं छह रहा है कि लोग मेरे साथ काम करें। लंबी लड़ाई के बाद अब चीजें धीरे-धीरे सुधरने लगी हैं। लेकिन अभी भी मुझे वैसा काम नहीं मिल रहा है जैसा मैं चाहती हूं। फिलहाल मेरा टीवी की तरफ ध्यान नहीं है। ” Abhishek Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार, बहन श्वेता बच्चन ने भी खास अंदाज में दी बधाई
इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने कहा ,” मेरे पास वेब से कुछ ऑफर्स हैं। मगर वो ऑफर्स भी ऐसे ही हैं जैसे काम मैं पहले कर चुकी हूं। साथ जब कुछ अलग करने की बात आती है तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन नहीं कर सकती। मगर इसके अलावा कुछ ऐसे प्रौजेक्ट् हैं जिन पर मैं विचार कर रही हूं। अगर सबकुछ सही रहा तो मैं इसकी घोषणा करूंगी। ” शिल्पा शेट्टी ने वहीदा रहमान के साथ किया डांस वायरल हो रहा है वीडियो