Actress Tunisha Sharma ने किया सुसाइड

एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने किया सुसाइड

Actress Tunisha Sharma ने टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल के सेट पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

Actress Tunisha Sharma ने किया सुसाइड

तनीषा शर्मा शनिवार को धारावाहिक की शूटिंग कर रही थी। जहां उन्होंने बंद कमरे में आत्महत्या कर ली  है। तनीषा शर्मा, कटरीना कैफ और विद्या बालन के साथ फिल्मों में काम कर चुकी है।

टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल अभिनेत्री तनीषा शर्मा को लेकर चौंकाने वाली खबर है। शर्मा ने टेलीविज़न धारावाहिक के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड के समय वह मेकअप रूम में थी। अंदर से दरवाजा बंद था।

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टाफ और साथियों से जानकारी ली। 20 वर्षीय तनीषा शर्मा टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल और कटरीना कैफ की फिल्म फितूर से चर्चा में आई थी। वह सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के साथ दबंग 3  फिल्म में भी नजर आ चुकी है।

अली बाबा के सेट पर किया सुसाइड

ये घटना शनिवार के दिन अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल के सेट की है। कल दोपहर बाद मदर नेचर स्टूडियो में धारावाहिक की शूटिंग चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार , तनीषा शर्मा शनिवार के दिन अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम में पहुंची जबकि शीजान शूटिंग में व्यस्त थे।

शीजान ने बताया कि जब वह शूटिंग के बाद अपने मेकअप रूम में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने कई बार आवाजें लगाई , लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का गेट तोड़कर देखा तो तनीषा बेसुध थी। बाद में उसे एफएंडबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इन फिल्मों कर चुकी अभिनय

तनीषा शर्मा टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थी। तनीषा शर्मा ‘बार बार देखो’ ‘फितूर’ ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ ‘और दबंग 3 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। फ़िलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

3 responses to “एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने किया सुसाइड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *