बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर लगा बड़ा आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची के एक फिल्ममेकर ने 2.5 करोड़ रुपए वापिस न करने का आरोप लगाया है। पैसे वापिस मांगने पर दी धमकी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर एक बार फिर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।अमीषा पटेल पर रांची के एक फिल्ममेकर ने ढाई करोड़ रूपये वापिस नही करने का आरोप लगाया है। अमीषा पटेल और उनके बिज़नेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ फिल्ममेकर ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।

वेब पोर्टल मुंबई मिरर के अनुसार अमीषा पटेल और उनके बिज़नेस पार्टनर कुणाल ने फिल्ममेकर अजय से अपनी फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के लिए 2.5 करोड़ रूपये लोन लिए थे। इस फिल्म का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था। फिल्ममेकर अजय ने बताया,’अमीषा ने कहा था कि फिल्म साल 2018 तक पूरी हो जाएगी। ये एक फायदे वाला सौदा है। अमीषा ने कहा था कि फिल्म रिलीज़ होते ही वो उनके पैसे ब्याज के साथ वापिस लौटा देगी। ”

फिल्ममेकर अजय ने मुंबई मिरर को बताया,’काफी लंबे समय के बाद भी फिल्म रिलीज़ नही हुई। मैंने अमीषा पटेल से पैसों के बारे में बात की तो उन्होंने तीन करोड़ का चेक पकड़ा दिया। जब मैंने चेक को बैंक में लगाया तो बाउंस हो गया।
जब मैंने अमीषा से दोबारा बात की तो उन्होंने कहा ,मेरा पैसे देने का कोई इरादा नहीं है। “

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *