Hina Khan : सुर्ख लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनी हिना खान, याद आई पापा की कही हुई वो बात
Hina Khan : इस वीडियो में हिना खान सुर्ख लाल जोड़ा पहने दुल्हन बने नजर आ रही है। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस को अपने दिवंगत पिता की कही हुई एक बात याद आ गई।
मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही है। वहीं अपनी बीमारी के बीच भी वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को काफी अच्छे से हैंडल कर रही है, जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल होता उनका ये वीडियो है। दरअसल हाल ही में हिना ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे रेड एंड गोल्डन लहंगा पहने दुल्हन के लुक में नजर आ रही है। बता दे कि बीते दिन उन्होंने एक ब्रैंड के लिए रैंप वॉक की थी।
दुल्हन की तरह सजी Hina Khan
सामने आए वीडियो में हिना खान दुल्हन बने बेहद खूसबसुरत लग रही है। वहीं उनकी प्यारी सी स्माइल उनकी खूबसूरती में और भी चार चाँद लगा रही है। इस दौरान एक्ट्रेस को पुरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर वॉक करते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस को अपने दिवंगत पिता की कही हुई एक बात याद आ गई।
हिना को याद आई पापा की वो बात
हिना ने लिखा, “मेरे पिता हमेशा कहा करते थे- ‘हे डैडी की स्ट्रांग गर्ल, रोना बंद करो बच्चे। अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में कभी भी शिकायत मत करो (केवल आभार), अपने जीवन पर नियंत्रण करना सीखो। डटकर खड़े रहो और इन सब का सामना करो। तो इसलिए मैंने परिणाम के बारे में चिंता करना बंद कर दिया है। बस उस पर ध्यान केंद्रित किया जो मेरे कंट्रोल में है, बाकि सब अल्लाह पर छोड़ दिया। वह आपके प्रयासों को देखता है, वो आपकी प्रार्थनाओं को सुनता है और वो आपके दिल को जानता है। यह आसान नहीं था लेकन मैं अपने आपको कहती रहती हूँ, आगे बढ़ो हिना, कभी मत रुकना। कल रात के बारे में, लंबे समय के बाद मैं दुल्हन की तरह सजी।”
बता दे कि हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रही है। एक्ट्रेस ने इसी साल जून में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। इन दिनों हॉस्पिटल में उनका इलाज चल है। हिना अपने जीवन के इस चैलेंजिंग फेज का डटकर मुकाबला कर रही है।