फिल्म ‘गली बॉय’ रैप सांग पर अदा शर्मा ने किया कत्थक डांस ,वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’के रैप सांग पर किया कत्थक डांस। वीडियो हुआ वायरल।
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अदा अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है। हाल ही में शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कत्थक डांस वाला वीडियो डाला है। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के गाने पर बनाया गया है। अदा शर्मा ने इस वीडियो में एक अलग ही अंदाज में डांस किया है।
View this post on Instagram
KATHAK on RAP…why not ? Tag someone who enjoys dance ! . . I love this song and since i heard it i’ve wanted to dance on it. I louuuve the lyrics written by DIVINE and Javed Akhtar Saab and rapped so wowly by Ranveeer Singh . . This ones a little special because its choreographed by meee 🙆🙆💁 . shot by our awesome man @krishnaperla 😍 @snehal_uk muahh 😘 . .
आपको बता दें,अदा शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2008 में किया था।उनकी सबसे पहली फिल्म ‘1920’ थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास नही चल पाई। अदा शर्मा ने ‘हम हैं राही प्यार के’ और हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी फिल्म ‘कमांडो 2’ ने परदे पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।
View this post on Instagram
Tag someone who should try this ! . . The first mallakhamb championship is being held at Shree Samartha Vyayam Mandir, Dadar , Shivaji Park . Today – 17th Feb is the grand closing ceremony in the evening from 6 to 8 pm. Come witness a historical event ! SSVM is the same place my mum and me learn mallakhamb at 😍😍 @mallakhamb_world_championship @artsinmotionstudiosindia @flyhighaerialart