Adil Rakhi: आदिल खान ने किया राखी सावंत से शादी का खुलासा

आदिल खान ने किया राखी सावंत से शादी का खुलासा, अब तक चुप रहने की बताई ये वजह

Adil Rakhi:आदिल खान और राखी सावंत की शादी काफी सुर्ख़ियों में है। पिछले दिनों राखी सावंत ने एक कहा था कि उसकी और आदिल खान की शादी हो चुकी है लेकिन आदिल ने अब तो चुपी बनाए रखी थी। अब दोनों की शादी को लेकर आदिल खान ने खुलासा किया है।

Adil Rakhi: आदिल खान ने किया राखी सावंत से शादी का खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत और आदिल खान की शादी पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। राखी सावंत पिछले कई दिनों से अपनी शादी के सबूत लेकर घूम रही है। उनका कहना है कि उनकी आदिल के साथ शादी हो चुकी है।

क्यों चुप थे ?

वहीँ, आदिल खान ने राखी सावंत के साथ अपनी शादी को लेकर चुपी बनाए रखी। आदिल खान ने कहा था कि वह शादी को लेकर कुछ दिन बाद खुलासा करेंगे। अब उन्होंने चुपी तोड़ते हुए राखी के साथ शादी पर खुलासा किया है। उन्होंने एक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राखी सावंत के साथ निकाह की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अब तक चुप रहने की वजह भी लिखी है।

किया कबूल

खान ने राखी सावंत के साथ शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, तो आखिरकार घोषणा कर रहा हूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने राखी से शादी नहीं की। मुझे कुछ चीजें हैंडल करनी थी, इसलिए चुप रहा। हमें शादी मुबारक हो, राखी।

दुर्रानी की इस पोस्ट पर राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राखी ने लिखा, थैंक्स जान, ढेर सारा प्यार। आदिल की इस पोस्ट पर लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। इससे पहले राखी सावंत ने बताया था कि उन्होंने आदिल खान के साथ धर्म बदल कर शादी की है और अब उनका नाम फातिमा हो गया है।

राखी और आदिल रहे लिव-इन में

बता दें, आदिल खान और राखी सावंत शादी से पहले लगभग एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। एक इंटरव्यू में आदिल खान बता चुके हैं कि राखी से शादी को लेकर उनके परिवार को मनाने में कुछ दिक्क्त हो सकती है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

2 responses to “आदिल खान ने किया राखी सावंत से शादी का खुलासा, अब तक चुप रहने की बताई ये वजह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *