Aditya Kumar KBC 17: उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में 7 करोड़ के सवाल का जवाब दिया। आदित्य कुमार CISF में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।
Aditya Kumar ने KBC 17 में जीते 7 करोड़
उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन के रहने वाले आदित्य कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति शो में होस्ट अमिताभ बच्चन के 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना किया। KBC शो 11 अगस्त 2025 को शुरू हुआ और पहले ही हफ्ते में आदित्य कुमार ने अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन करते हुए करोड़ों रुपए कमाए। प्राइज मनी जीतने पर अमिताभ बच्चन ने आदित्य कुमार को गले लगा लिया। अमिताभ ने आदित्य को धनराशि जीतने के लिए बधाई दी।
कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो वीडियो
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि आदित्य कुमार कौन बनेगा करोड़पति के 16वे और अंतिम सवाल यानि 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट सवाल तक पहुंचे। उन्होंने बिग बी को सवाल का जवाब देने के लिए सीना तानकर कहा कि वे रिस्क लेने के लिए तैयार हैं। यानि 7 करोड़ के कठिन सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Aditya Kumar ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते एक करोड़
इस तरह की न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि आदित्य कुमार ने एक करोड़ नहीं बल्कि 7 करोड़ जीते हैं। तड़का बॉलीवुड के अनुसार, आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। ऑनलाइन तड़का ने अमिताभ बच्चन और आदित्य कुमार का केबीसी वाला एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,” केबीसी को मिला पहला करोड़पति। उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने जीते एक करोड़ रुपए। ” उन्होंने ” आखरी सवाल पर अड़ा पेंच”भी लिखा।
आदित्य कुमार का वीडियो वायरल
वहीँ, पैरामिलिट्री हेल्प ने के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें दावा किया गया कि आदित्य CISF के डिप्टी कमांडेंट हैं और उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 7 करोड़ रुपए जीते हैं। जैसा कि प्रोमो में दिखाया गया है कि आदित्य कुमार एक करोड़ तक तो पहुंच जाते हैं और अगले सवाल का रिस्क लेने की भी बात कहते हैं। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उन्होंने 7 करोड़ जीते हैं या 75 लाख लेकर लौटे। इसके लिए आपको केबीसी देखना होगा।
कुछ सवालों के जवाब बाकि हैं
अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि आदित्य कुमार CISF से हैं या कोई सिविलियन। कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोमो वीडियो के अनुसार, आदित्य शो के होस्ट अमिताभ से कहते हैं “मेरे कॉलेज टाइम पर मैंने दोस्तों को बोला कि मेरा केबीसी में हो गया। शो की टीम शूटिंग के लिए आएगी। दोस्तों ने नई पेंट और शर्ट तक सिलवा ली। जब असल में कॉल आया तो किसी ने यकीन नहीं किया।”
शुक्रवार को दिखाया जाएगा ये एपिसोड
अभी शो का केवल प्रोमो वीडियो जारी हुआ है। जिसके अनुसार Aditya Kumar एक करोड़ तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने 7 करोड़ जीते या नहीं, इस सवाल के जवाब का तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा। वे सीआईएसफ के डिप्टी कमांडेंट हैं या नहीं ये जानना भी बाकि है।
जीतने वाले का कितना कटता है टैक्स
बता दें, कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चूका है। शो का प्रसारण सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोनी लिव पर होता है। इस शो में धनराशि जीतने वालों को 30 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकि जीती हुई रकम दी जाती है।