81 दिनों बाद, भारत में बीते एक दिन में दर्ज हुए COVID-19 के सबसे कम केस,87 हजार ठीक हुए
जून 20, 2021 | by
देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर थोड़ा कम होता नजर आ रहा है । पिछले 81 दिन बाद भारत में कोविद 19 के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 20 जून रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश में 81 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं ।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 58419 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 87619 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । वहीँ, इन्ही 24 घंटों में 1576 कोविड मरीजों की मौत हुई है ।
देश में इस समय 29881965 कुल संक्रमित मरीज हैं । ये वो आंकड़ा है जिसमें से ठीक होने वाले ,एक्टिव केस और मरने वाले लोगों शामिल हैं । देश भर में इस अब 28766009 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं । वही,देश भर में इस समय corona के सक्रिय मरीजों की संख्या 729243 है । कोविड महामारी के कारण अब तक 386713 मरीजों की जान जा चुकी है ।
भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 96.27 प्रतिशत हो गया है । जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से निचे है । देश भर में अब तक 276693572 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है ।
ये भी पढ़ें , बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ शुरू, पटना AIIMS में 3 बच्चों को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 19 जून तक 391019083 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 19 जून को 1811646 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं ।
RELATED POSTS
View all