4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Assam Earthquake :असम में आया तेज भूकंप 6.4 नापी गयी तीव्रता,प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

आज सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर असम के गुवाहटी में में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किये गए । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 बताई गयी है ।

आज असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए । भूकंप आने से लोगो में डर का माहौल बना हुआ है । असम के सोनितपुर को भूकंप का केंद्र बिंदु बताया जा रहा है। भूकंप का असर असम सहित उतर बंगाल के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया । असम में भूकंप करीब 8 बजे मह्सुश किया गया । भूकंप आते ही लोग अपने घरो से बाहर निकल गए । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 बताई गई है ।

नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी द्वारा बताया गया की आज सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर असम में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 नापी गयी है । उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह 17 किलोमीटर की गहराई में आया था । असम के कई क्षेत्रो से दीवारे टूटने और भवनों में दरारे पड़ने की तस्वीरें सामने आयी है। लेकिन राहत के बात यह है कि अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है ।

असम के मुखयमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” आज असम में तेज भूकंप आया । मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूँ और सभी से सचेत रहने का आग्रह करता हूँ । मैं सभी जिलों से अपडेट ले रहा हूँ ।’

पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन :  असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने एक और अन्य ट्वीट के जरिये पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा ” श्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन पर भूकंप से होने वाले नुकशान का जायजा लिया है और असम को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है । धन्यवाद माननीय प्रधान मंत्री सर ।”;

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *