4pillar.news

ED की गिरफ्तारी के बाद Arvind Kejriwal को पहली बार तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन, बढ़ गया था शुगर लेवल

अप्रैल 23, 2024 | by

After ED arrest, Arvind Kejriwal was given insulin for the first time in Tihar Jail

Arvind Kejriwal News:  दिल्ली की शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को ED की गिरफ्तारी के बाद पहली बार इंसुलिन दी गई है। Arvind Kejriwal को 21 दिन बाद इंसुलिन दी गई है। ये मामला कोर्ट में पहुंचा था, जिसके बाद AIIMS के डॉक्टरों के परामर्श पर Tihar Jail में केजरीवाल को इंसुलिन दी गई।

जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दी गई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद इंसुलिन दी गई है। AAP ने दावा किया था कि केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़कर 320 हो गया था। प्रवर्तन निदेशलय की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहली बार इंसुलिन दी गई है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल पिछले 12 वर्षों से इंसुलिन ले रहे हैं।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया था आदेश

इससे पहले सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी शुगर की बिमारी के लिए अपने निजी डॉक्टर से हर रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 मिनट परामर्श लेने की अनुमति मांगी थी।

राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि जेल में बंद केजरीवाल को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा दी जाए। अदालत ने कहा था कि अगर आप नेता को चिकित्सा संबंधी परामर्श की जरूरत है तो, तिहाड़ जेल प्रशासन एम्स दिल्ली के निदेशक द्वारा गठित मेडिकल टीम से परामर्श करेंगे।

एम्स का मेडिकल बोर्ड तैयार करेगा केजरीवाल का डाइट प्लान

एम्स का मेडिकल बोर्ड सीएम अरविंद केजरीवाल के आहार और व्यायाम संबंधी योजना तैयार करेगा। अदालत ने कहा था कि केजरीवाल अपने घर का बना हुआ खाना खा सकते हैं। स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने जल्द से जल्द मेडिकल पैनल को अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था।

बता दें, तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के बढ़ते शुगर लेवल और डाइट चार्ट को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला। प्रवर्तन निदेशलय की तरफ से एएसजी राजू ने अदालत में कहा था कि जेल में बंद अरविंद केजरीवाल जानबूझकर अपना शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं, ताकि मेडिकल के आधार पर जमानत ले सकें।

ईडी ने लगाया था ये आरोप

एएसजी राजू ने अदालत में कहा था कि केजरीवाल खाने में आम और आलू पूड़ी खा रहे हैं। जबकि केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में बहस दौरान कहा था कि केजरीवाल ने सिर्फ नवराते के दिन प्रसाद के तौर पर आलू पूड़ी खाई और उन्होंने सिर्फ एक बार आम खाया।

इससे पहले पिछले सप्ताह ही अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन देने के लिए और अपने निजी डॉक्टर से हर रोज 15 मिनट मेडिकल परामर्श के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उस समय उनका ब्लड शुगर लेवल घटकर 46 हो गया था।

क्या बोले तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने समाचार?

वहीं, अरविंद केजरीवाल के स्वास्थय पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,” हमारे यहां कैदियों को समय पर खाना दिया जाता है। अदालत के आदेश के चलते केजरीवाल का खाना उनके घर से आता है। जिसकी जांच में  5-7 मिनट का समय लगता है। हमारे यहां हजारों कैदी हैं जो शुगर के मरीज हैं। मुझे किसी राजनीतिक मुद्दे में शामिल नहीं होना है। हम जेल के नियमानुसार ही कार्यवाई कर रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all